बरूराज पुलिस की बड़ी कामयाबी ।


मुजफ्फरपुर, बरुराज
मुज़फ़्फ़रपुर बरुराज पुलिस की करवाई सभी लूटेरो को किया गया गिरफ्तार, कोढ़ा गिरोह के निकले सभी लूटेरे सदस्य।

मुज़फ़्फ़रपुर जिला की बरुराज थाना क्षेत्र में महिला से छिनतई करने के मामले में बरुराज पुलिस की करवाई, सभी लूटेरो को पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए किया गिरफ्तार।वहीं लूटेरों के द्वारा इस्तेमाल दो बाइक सहित महिला की लूटी गई 49 हज़ार रुपए को भी किया बरामद।बता दें कि बरुराज पुलिस ने सभी लूटेरो में से 2 लूटेरो को मोहम्मपुर रेल गुमटी और जबकि अन्य दो को बैकुंठपुर के पास धर दबोचा है।इस मामले की यह जानकारी एसएचओ बरुराज ने दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें