दशहरा के अवसर पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा निर्मित पूजा पंडाल में से सर्वश्रेष्ठ पंडाल/पूजा समितियों को पुरस्कृत किया जाना है। इसका हकदार वो होंगे जो निर्धारित मानकों पर खरे उतरेंगे। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा पंडाल निर्णायक मूल्यांकन समिति गठित की गई है। कमिटी द्वारा अष्ठमी से ही विभिन्न पंडालों का निरीक्षण किया जा रहा है।इस क्रम में आज कमिटी द्वारा आज जिले के ग्रमीण क्षेत्रो में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा स्थापित पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया।सरफुद्दीनपुर,बोचहां रामनगर गायघाट, बखरी कटरा ,रतवारा,औराई आदि के लगभग दो दर्जन पंडालों का निरीक्षण कमिटी द्वारा किया गया। कमिटी द्वारा न केवल पंडालों का निरीक्षण किया गया बल्कि ग्रमीण क्षेत्रो में पूजा समितियो एवं श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण ,प्रेम और भाईचारा के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील भी की गई।उक्त वर्णित क्षेत्र में बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ पूजा का आयोजन किया जा रहाहै।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें