टेम्पु ट्रक की टक्कर में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत 9 घायल ।


बिहार के पूर्णिया में श्रद्धालुओं से भरी टेम्पु और ट्रेक्टर में टक्कर से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत जबकि 9 हुए घायल।
महापर्व छठ को लेकर पूर्णिया के नावाब गंज से श्रद्धालुओं से भरी एक टेम्पो गंगा स्नान के कटिहार के ही मनिहारी जा रहा था इसी दौरान श्रद्धालुओं से भरी टेम्पू अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट मे आने से एक श्रद्धालु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही एक श्रद्धालु की इलाज के दरमियान मौत हुई है वही 9 लोग घायल हैं जिसमे तीन घायलों की स्थिति बहुत ही नाजुक बताई गई जिन्हें बेहतर इलाज के लिए  भागलपुर तथा दो घायलों को पूर्णिया रेफर किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें