प्रशासन के वादाखिलाफी को लेकर फुटपाथ दुकानदारों ने समाहरणालय परिसर में किया प्रदर्शन।

मूज़फ्फरपुर,बिहार
जिला फुटपाथ दुकानदार संघ का प्रदर्शन एबम धरना
एंकर :- ज़िला फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले मूज़फ्फरपुर समाहरणालय के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन किया।ज़िला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।अध्यक्ष अब्दुल कुईष ने मीडिया को बताया कि फुटपाथी दुकानदारो से किसी तरह की आवागमन मे अवरोध नही होता है। दुकान चलकर जीवन यापन कर रहे गरीब पर जो स्मार्ट सिटी और ट्रैफिक के अवरोध के नाम पर कहर ढाया जा रहा है।दिवाली एबम छठ पर्व के अवसर पर दुकान चलाकर अपने बच्चे तथा अपना भरण पोषण एबम पढ़ाई करते है।इन दुकानदारो को रोजी रोटी से बंचित किया जा रहा है।दुकानदारो का समान जेसीसीबी मशीन से फेक दिया जा रहा है।जबकि उच्च न्यायालय पटना में चल रहे वाद संख्या 3923/16 में  माननीय मुख्य न्यायाधीश ने बिहार सरकार द्वारा बनाये गए फुट पाथ दुकानदार अधिनियम 2014 के अंतर्गत स्ट्रीट भेंडर के रोजी रोटी की गेरेन्टी के लिए पहले भेंडिग ज़ोन बनाकर तब हटाना है ।जिला प्रशासन ने वादा किया था कि पहले सभी फुट पाथ दुकानदारो को जगह दिया जाएगा ,फिर हटाया गायेगा। लेकिन ऐसा नहीं किया गया ,यही हमारी प्रसासन से मांग है ।अगर हमारी  मांग पूरा नही हुआ तो ,सभी फुट पाथ दुकानदार समाहरणालय का घेराव करेगें।

बाइट :-अब्दुल कुईष ,अध्यक्ष (जिला फुटपाथ दुकानदार संघ मुज़फ़्फ़रपुर)
बाइट:- मिना
                    संवाददाता-:  अभय श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें