मुज़फ़्फ़रपुर, दिनांक-12-10-2019 को बंदरा बलॉक के सिमरा स्थित दुर्गा पूजा समिति द्वारा रावण का पुतला_दहन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि-जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा देवी, जिला परिषद् सदस्य-उपेन्द्र पासवान,मीनापुर जिला परिषद्-कंचन सहनी,जिला परिषद् 49 जयनारायण महतो,शामिल हुए। एवं हजारों की संख्या में दर्शकों ने इस रावण दहन कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।लोगों में राम की झांकी देखने के लिए भी उत्साह से उमर रहे थे।तभी जय श्री राम के जयकारे से पूरा मैदान गूँज उठा, एवं असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक जय श्री राम का नारा लगता रहा ।और रावण का पुतला दहन के साथ ही अनीती ,अनाचार एवं असत्य की हर हुई ।और सत्य की विजय हुई।जय श्री राम।
संवाददाता -पूनम देवी
संवाददाता -पूनम देवी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें