मुज़फ़्फ़रपुर, रेवा घाट पर माँ के साथ स्नान करने गये पुत्र की डूबकर मौत ।


मुज़फ़्फ़रपुर जिला सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट पर माँ के साथ स्नान करने गए पुत्र की स्नान के क्रम में मौत।परिजन मृतक को सीएचसी लाये,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी सुनील सिंह का 16 वर्षीय पुत्र सुधांशु उर्फ बंटी है।छठ पर्व को लेकर अपने ननिहाल आया था।गुरुवार की सुबह मा के साथ रेवा घाट पर स्नान करने गया था तभी तेज धार में डूबने से मौत हो गई।परिजन सीएचसी सरैया पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।पुन परिजन आत्मसंतुष्टि को लेकर प्रशांत हॉस्पिटल ले गए मौत की पुष्टि होने पर शव के साथ परिजन रेवा लौट रहे है।मृतक के नाना हरेंद्र सिंह ने बताया कि सुधांशु के पिता पोस्टमार्टम से इनकार कर रहे है।परिजन शव को लेकर घर लौटने के क्रम में अभी करजा में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें