मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मद थाना क्षेत्र जीमगोलड के 2 मोटरसाइकिल सवार 4 लड़को ने बेरहमी से पीकप ड्राइवर को मारा इतना मारा कि वह वहीं पर बेहोश हो गया स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया । मोहम्मद खुर्शीद ने अपने व्यान मे बताया कि वह एफसीआई का गाड़ी चलाता है । वह वार्ड 7 मे डीलर पल्लव कुमार का डोर स्टेप ड्रेवरी गाड़ी से दुकान पर चावल गेहूं ( माल ) लेकर जाने क्रम मे ही उसे रोका अपनी दबंग मे 2 बोरा चावल उतारने को बोला नही उतारने पर ड्राइवर मोहम्मद खुर्शीद को धमकी भी दिया गया । इतना ही नहीं जब मोहम्मद खुर्शीद लोटा खाली गाड़ी लेकर तो अभिषेक कुमार ,प्रिस कुमार , नशीम अंसारी , रइश ने गाड़ी पर से खिंच कर उतार कर मारा ।स्थानीय लोगों ने काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलने के बाद 1 घंटे के बाद पुलिस पहुंची यही नही जहां पर मारपीट किया गया वहां पर जीमगोलड मे सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है पर उस जीमगोलड मे नही पंकज कुमार को
जाने दिया गया नही मिडिया को आखिर ऐसी कौन सी बात थी की थाना प्रभारी किसी को नहीं जाने दिया । आने के बाद उन्होंने एक लाईन मे बताया कि सीसीटीवी कैमरा खराब है ओर चलते बने । आगे देखते हैं क्या कहते है पंकज कुमार ।
जाने दिया गया नही मिडिया को आखिर ऐसी कौन सी बात थी की थाना प्रभारी किसी को नहीं जाने दिया । आने के बाद उन्होंने एक लाईन मे बताया कि सीसीटीवी कैमरा खराब है ओर चलते बने । आगे देखते हैं क्या कहते है पंकज कुमार ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें