गायघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंग्रेजी शराब से भारी एक कार को पकड़ा चालक एवं उसका साथी भागने में कामयाब।


मुजफ्फरपुर (गायघाट ) मैठी टोल प्लाजा के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ी एक कार से शराब की खेप चालक एवं उसका साथी हुआ फरार ।
मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र में, एनएच 57 मैठी टोल प्लाजा के पास गश्ती के दौरान गायघाट पुलिस ने एक कार से 161 बोतल विदेशी शराब बरामद की है।पुलिस ने कार को जब्त कर थाने ले गई।थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि गश्त कर रहे पुलिस की गाड़ी देख शराब लदे कार चालक घबरा कर कार तेजी से भगाने लगा इसी बीच शक के आधार पर कार को खदेड़ कर पकड़ा चालक व धंधेबाज मौके से फरार हो गया । पुलिस उत्पाद उल्लंघन मामले में एफआईआर कर आगे की कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि डीटीओ कार्यालय से संपर्क कर वाहन मालिक का पता भी लगाया जा रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें