मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार
स्लग :- लाभा रेलवे स्टेशन से युवक ने छलांग लगाकर किया आत्महत्या ।
कटिहार जिला के प्राणपुर प्रखंड
(कटिहार) कटिहार मालदा रेल खंड के लाभा रेलवे स्टेशन में इंजन सेटिंग के दौरान एक अज्ञात युवक ने पटरी पर छलांग लगाकर किया आत्महत्या ।रेलवे पटरी पर छलांग लगाते समय स्टेशन परिसर में मौजूद दर्जनों यात्री ने उक्त युवक को हो हल्ला कर रोकने का प्रयास भी किया ।लेकिन युवक ने किसी की बात नहीं सुनी ना आव देखी ना ताऊ जैसे ही इंजन स्टेशन के सामने पहुंचा उक्त युवक ने इंजन के बीचो बीच कूद कर आत्महत्या कर लिया ।गार्ड एस मिधरा स्टेशन मास्टर पशुपति यादव को इसकी लिखित सूचना दिया शव को अभी तक पहचान नहीं हो सकी है ।इस संबंध में स्टेशन मास्टर पशुपति यादव ने बताया कि इंजन सेटिंग के दौरान घटना हुई है इंजन के गार्ड ने इसकी लिखित जानकारी स्टेशन को दिया है ।और उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी कटिहार जीआरपी कार्यालय को दे दी गई है ।वहीं शव की पहचान व देखने को लेकर स्टेशन परिसर में लोगों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
स्लग :- लाभा रेलवे स्टेशन से युवक ने छलांग लगाकर किया आत्महत्या ।
कटिहार जिला के प्राणपुर प्रखंड
(कटिहार) कटिहार मालदा रेल खंड के लाभा रेलवे स्टेशन में इंजन सेटिंग के दौरान एक अज्ञात युवक ने पटरी पर छलांग लगाकर किया आत्महत्या ।रेलवे पटरी पर छलांग लगाते समय स्टेशन परिसर में मौजूद दर्जनों यात्री ने उक्त युवक को हो हल्ला कर रोकने का प्रयास भी किया ।लेकिन युवक ने किसी की बात नहीं सुनी ना आव देखी ना ताऊ जैसे ही इंजन स्टेशन के सामने पहुंचा उक्त युवक ने इंजन के बीचो बीच कूद कर आत्महत्या कर लिया ।गार्ड एस मिधरा स्टेशन मास्टर पशुपति यादव को इसकी लिखित सूचना दिया शव को अभी तक पहचान नहीं हो सकी है ।इस संबंध में स्टेशन मास्टर पशुपति यादव ने बताया कि इंजन सेटिंग के दौरान घटना हुई है इंजन के गार्ड ने इसकी लिखित जानकारी स्टेशन को दिया है ।और उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी कटिहार जीआरपी कार्यालय को दे दी गई है ।वहीं शव की पहचान व देखने को लेकर स्टेशन परिसर में लोगों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें