मुज़फ़्फ़रपुर:-शुक्रवार बोचहा प्रखंड अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मुसहरी मण्डल अन्तरगत गांधी संकल्प यात्रा आयोजन किया गया । यह पद यात्रा पंचायत तरौरा गोपालपुर प्रहलादपुर छपरा मेघ द्वारिकानगर होते हुए नरौली में समाप्त किया गया । जिसमें उपस्थित हुए मुसहरी मण्डल अध्यक्ष सतेन्द्र बाबा महामंत्री विनय पाठक उर्फ पवन मुजफ्फरपुर के लोकप्रिय सांसद अजय निषाद जी बोचहा विधानसभा विधायक माननीय बेबी कुमारी जी विधायक प्रतिनिधि सतीश गार्जियन शम्भु शर्मा शम्भु शाही मण्डल मंत्री राजीव रंजन जीला महामंत्री मुकेश चंद्रवंशि जी पीटूं जी मिथिलेश जी रामबाबू सहनी प्रयाग सहनी विकास जी नीरज जी चंद्रमनी पाठक विनय सिंह कमलेश्वर पंडित आदित्य और भी सैकड़ों कार्यकर्ता पद यात्रा में शामिल हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें