राजधानी पटना के पीएमसीएच में पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे साहब का आज जमकर विरोध हुआ है और मंत्री अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकी गई है।बता दें कि भीड़ में एक युवक ने अश्विनी चौबे के चेहरे पर स्याही फेंकी। स्याही फेंकने के बाद युवक मौके से फरार हो गया।दरअसल डेंगू के मरीजों का हालचाल लेने अश्विनी चौबे पीएमसीएच पहुंचे थे इसी दौरान उनका विरोध किया गया और आक्रोशित लोगों में से किसी युवक ने उन पर स्याही फेंकी।इससे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पीएमसीएच में ही स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू वार्ड पहुंचकर मरीजों का हाल चाल जाना।मंत्री अश्विनी चौबे के सामने ही डेंगू पेशेंट के परिजन ने पीएमसीएच डॉक्टरों पर ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया और इसके साथ ही मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में भेदभाव करने का भी आरोप लगाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें