जिला मुजफ्फरपुर, शहरी क्षेत्र
जिला प्रशासन ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाने का अभियान कई जगह आक्रोश तो कई जगह पर समर्थन।
मुज़फ़्फ़रपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाने कि आज से शुरू किया गया है कवायद तेज।पूरी तैयारी के साथ उतरे प्रशासन के लोग,सड़क के किनारे अवैध रूप में अतिक्रमण किए दुकानों को कराया जा रहा मुक्त।वहींइस दौरान ही मुज़फ़्फ़रपुर शहर के डीएसपी सहित QRT की टीम भी रही मौजूद।लोगों को पूर्व से दिया गए जिला प्रशासन के आदेश को किया समर्थन वहीं कई ने जताया विरोध।जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था के बने रखने का भी किया गया पूरा ख्याल।बता दें कि जिला के नगर क्षेत्र में लगातार हो रही जाम की समस्या को लेकर आम जनता के साथ साथ जिला प्रशासन के लिए सर दर्द बना हुआ था।एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार के नेतृत्व में शहर के इम्लीचट्टी कम्पनी बाग कर्बला और सरैयागंज रोड में चलाया गया है अभियान।
जिला प्रशासन ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाने का अभियान कई जगह आक्रोश तो कई जगह पर समर्थन।
मुज़फ़्फ़रपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाने कि आज से शुरू किया गया है कवायद तेज।पूरी तैयारी के साथ उतरे प्रशासन के लोग,सड़क के किनारे अवैध रूप में अतिक्रमण किए दुकानों को कराया जा रहा मुक्त।वहींइस दौरान ही मुज़फ़्फ़रपुर शहर के डीएसपी सहित QRT की टीम भी रही मौजूद।लोगों को पूर्व से दिया गए जिला प्रशासन के आदेश को किया समर्थन वहीं कई ने जताया विरोध।जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था के बने रखने का भी किया गया पूरा ख्याल।बता दें कि जिला के नगर क्षेत्र में लगातार हो रही जाम की समस्या को लेकर आम जनता के साथ साथ जिला प्रशासन के लिए सर दर्द बना हुआ था।एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार के नेतृत्व में शहर के इम्लीचट्टी कम्पनी बाग कर्बला और सरैयागंज रोड में चलाया गया है अभियान।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें