तिलक मैदान स्थित काग्रेस कार्यकर्ता ने मनाई श्री कृष्ण सिंह कि जयंती ।
मुजफ्फरपुर तिलक मैदान केसरी डा० श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह मनाया गया ।अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने संबोधित करते हुए कहा ,कि श्री बाबू ने कहा स्वराज हमाराजन्म सिद्ध अधिकार है ।उन्होंने बताया कि श्री बाबू जब मुगल वकालत खाने में पहुंचे तो चारों तरफ से आवाज आने लगी, कि वकालत खाने कोई एक नई प्रतिभा प्रवेश किया है । एवं उनके कार्यों की भी खूब चर्चा हुई थी।आज उन्ही के इस जयंती समारोह में उपस्थित मुख्य रूप से अध्यक्ष कृपा शंकर शाही , सुरज दास , कौशल किशोर चौधरी , डा० जनाल नासीर , उमेश चन्द्र प्रकाश , मोहम्मद लाल बाबू, तारीम नशीम , आशुतोष कुमार , उमाशंकर प्रसाद एवं मोहन कुमार अन्य कार्यकर्ता नेता उपस्थित होकर हर्सोल्लास के साथ उनके जयंती समारोह को सफल बनाया।
मुजफ्फरपुर तिलक मैदान केसरी डा० श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह मनाया गया ।अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने संबोधित करते हुए कहा ,कि श्री बाबू ने कहा स्वराज हमाराजन्म सिद्ध अधिकार है ।उन्होंने बताया कि श्री बाबू जब मुगल वकालत खाने में पहुंचे तो चारों तरफ से आवाज आने लगी, कि वकालत खाने कोई एक नई प्रतिभा प्रवेश किया है । एवं उनके कार्यों की भी खूब चर्चा हुई थी।आज उन्ही के इस जयंती समारोह में उपस्थित मुख्य रूप से अध्यक्ष कृपा शंकर शाही , सुरज दास , कौशल किशोर चौधरी , डा० जनाल नासीर , उमेश चन्द्र प्रकाश , मोहम्मद लाल बाबू, तारीम नशीम , आशुतोष कुमार , उमाशंकर प्रसाद एवं मोहन कुमार अन्य कार्यकर्ता नेता उपस्थित होकर हर्सोल्लास के साथ उनके जयंती समारोह को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें