टीबी की बीमारी असाध्य नही है बल्कि नियमित उपचार से इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है।इसके लिए सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की जरूरत है*।उक्त बात जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने डिस्ट्रिक्ट टीबी फोरम की बैठक में कही।उक्त बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। जिलाधिकारी ने टीबी फोरम के सदस्यों से क्षय रोग के प्रति समाज मे फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता में सहयोग की अपील भी की। उन्होंने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में स्थापित प्राइवेट प्रैक्टिशनर,नर्सिंग होम,कॉरपरेट हॉस्पिटल व पैथोलॉजी द्वारा टीबी नोटिफिकेशन को अनिवार्य करावे। सभी निजी हॉस्पिटल टीबी,डेंगू,कालाजार ,एईएस,जे ई और एचआईवी रोगियों के बारे में दैनिक प्रतिवेदेन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करावे। इसके लिए उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग् जल्द ही उनके साथ बैठक करें। आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। डीएम ने निर्दर्श दिया कि *सघन टीबी रोग खोज अभियान* के तहत बेहतर कार्य करने वाले आशा कार्यकर्ता,एएनएम और चिकित्सा पदाधिकारियो को पुरस्कृत करें।सभी महत्वपूर्ण विभागों से परस्पर समन्वय के साथ टीबी उन्मूलन के लिए कार्य करें। निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग पीएचसी स्तर पर गांवों को चिन्हित कर प्लान वे में कार्य कर गांवों को यक्षमामुक्त करने की दिशा में गंभीरतापूर्वक कार्य करे। टीबी उन्मूलन के उद्देश्य से प्रखण्डो के दलित महादलित बस्ती,रेन बसेरों को चिन्हित करते हुए कैम्प मोड में बलगम जांच कराने साथ ही लोगो को जागरूक करने का कार्य करें।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से अधिक से अधिक क्षय रोगी खोजकर उन्हें समुचित उपचार देने हेतु निर्देशित किया।बैठक में टीबी चैंपियन अमरेश कुमार एवं गजेंद्र कुमार भी उपस्थित थे जिन्हें टीबी चैंपियन से नवाजा जा चुका है।इन्होंने टीबी से डटकर मुकाबला कर पूरा उपचार लेते हुए अब स्वस्थ जीवन जी रहे है। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी अमिताभ कुमार सिन्हा ने बताया कि लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से एक टॉल फ्री no भी जारी किया गया है।1800-11-6666 no पर इस रोग से संबंधित जानकारी दी जा सकती है या प्राप्त की जा सकती है। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी,डीपीआरओ कमल सिंह,डीआईओ आरपी सिंह,डॉक्टर चन्द्रशेखर प्रसाद,डॉक्टर कमलेश तिवारी,डॉ माघव शरण ,स्वयंसेवी संस्था CBCI Card,HLFPPT के प्रतिनिधि MNP+PLHIV के प्रेमचंद्र प्रसाद तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें