आपसी विवाद में चली गोली, नाजुक स्थितिमें अस्पताल में चल रहा इलाज, मोके पर पहुची पुलिस ।


वीओ :- मुज़फ़्फ़रपुर में अपराध चरम सीमा पर है.आए दिन हत्या,लूट,छिनतई जैसी घटना घट रही है.अपितु प्रशासन अपराधियो पर लगाम लगाने में विफल है.आज (बुधवार) सुबह करीब 10:30 बजे ज़िले के अहियापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी.नाजुक स्थिति में अस्पताल में इलाज़ चल रहा है.

दरअसल बुधवार की सुबह घायल अपने सहयोगियों के साथ जुआ खेल रहा था.इसी दरमियां विवाद होने लगा.विवाद बढ़ने के कुछ ही क्षण में ग्रुप के ही एक व्यक्ति ने गोली चला दिया.गोली दाहिने जबड़ा में लगी है.घायल व्यक्ति की पहचान अहियापुर थान क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर के दिनेश सहनी के पुत्र विकाश के रूप में हुई है.स्थानीय लोगो ने बताया कि गोली चलने के बाद सभी फरार हो गए.वही विकाश मोटरसायकिल चला कर चौक तक आया.वहाँ से स्थानीय लोगो ने उसे माँ जानकी अस्पताल में भर्ती करवाया.जहाँ नाजुक स्थिति में उसका इलाज चल रहा है.

पूरे मामले पर अहियापुर थानाध्यक्ष विकाश राय ने बताया कि विकाश नामक युवक को गोली मारी गई है.घटना आपसी विवाद में नदी किनारे घटी है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बाइट :- पुलिस अधिकारी,मुज़फ़्फ़रपुर
बाइट :-बिनोद सहनी, घायल के पडीजन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें