करतारपुर कॉरिडोर को भारत व पाक के बीच हुआ समझौता अब 9 नवंबर को होना है उद्घाटन।
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता हो गया है । व दोनों देशों के अधिकारी जीरो प्वाइंट पर पहुंचे और वहां समझौते पर हस्ताक्षर किये।बता दें कि अब इस कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को पाक में प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।करतारपुर की कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच आज एग्रीमेंट पर साइन हो गया है। इससे पहले दोनों देशों के बीच समझौते की घोषणा की जानी थी लेकिन दोनों पक्षों के बीच तारीख पर सहमति नहीं बन पाई थी अब आज 24 अक्टूबर को दोनों ही पक्षों ने मुलाकात की और एग्रीमेंट पर साइन किया हालांकि भारत को अभी भी श्रद्धालुओं से 20 डॉलर लेने के मसौदे पर असहमति है।भारत के द्वारा विरोध के बावजूद कॉरिडोर के इस्तेमाल के लिए पाकिस्तान तीर्थयात्रियों से शुल्क लेगा हालांकि तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत ने एग्रीमेंट पर साइन करने का फैसला लिया।सिख धर्म के ही संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था 05 नवंबर और दूसरा जत्था 06 नवंबर को रवाना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें