जम्मू-कश्मीर में 66 दिन बाद खुले कॉलेज-यूनिवर्सिटी लेकिन उपस्थिति बेहद कम रही हैं।



जम्मू - कश्मीर सरकार ने आज से सभी कॉलेज विश्वविद्यालय और सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को खोलने का आदेश दिया है।बता दें कि कश्मीर घाटी में दो महीने से ज्यादा समय से चल रही पाबंदियों के चलते स्कूल और विश्वविद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति फिलहाल बेहद कम रह रही है।श्रीनगर के एस पी कॉलेज पहुंचे कुछ और छात्रों ने बताया कि माहौल ठीक नहीं है।एस पी कॉलेज के बाहर एक छात्र ने बताया हम यहां हालात का जायजा लेने आए थे अंदर बहुत से अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद हैं ऐसे में किसी का अंदर जाने का मन नहीं करेगा।ऐसा लग रहा है कि इस वक्त कॉलेज का इस्तेमाल सुरक्षा बलों के लिए किया जा रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा।हम निश्चित तौर पर अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं लेकिन हमारे अभिभावक भी डरे हुए हैं।सरकार स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है लेकिन छात्रों की संख्या कम है।अभिभावकों का कहना है कि यहाँ का माहौल सामान्य नहीं है कश्मीरी अभी भी सदमे में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें