अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण काँटी का 570 किलोमीटर पक्की सड़क हुआ जर्जर:-ई0 अजीत।


 मुजफ्फरपुर 15 अक्टूबर। ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों की बदहाली से गांव के लोग काफी परेशान है । इन सड़कों व पुल पुलिया के रखरखाव के लिए जिम्मेवार अधिकारी व विधायक जर्जर सड़कों का सुधि लेना तो दूर, लोगों को सुनने को तैयार नहीं है। जिसके चलते प्रधानमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना, नवाड, जी टी एस एन वाई, एमआर योजना से 5 वर्ष पूर्व काँटी- मरवन  मे बना 570 किलोमीटर सड़क जर्जर होकर खंडार हो गया है जो गंभीर चिंता का विषय है। यदि तत्काल इन बदहाल सड़कों की मरम्मती अधिकारी नहीं कराते तो उनके खिलाफ हम जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे।
             उक्त बातें मंगलवार को कांटी क्षेत्र के अरड़ा गांव में ग्रामीणों के सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने मुजफ्फरपुर- देवरिया , वडकागाँव- मोतीपुर,  विजय छपरा -बगाही बाँध, मरवन- छाजन ,कर्जा -फंदा,  हरचंदा - साइन , एनएच 28 पानापुर वीरपुर से बड़कागांव, वडकागाँव ढाला से पोखरैरा, एनएच 28 सदरपुर दूध फैक्ट्री से कुशी पोखरैरा, शेरपुर चौक से बरियारपुर नरसंडा पकरी बांध, एनएच 28 बीबीगंज से विशुनदपुर, बांगरा चौक से चमरूआ इंडा, चमरुआ से भटौना हरिदासपुर - नारायणपुर, सेरुकाही- अरड़ा जोलगांव, दामोदरपुर- बारमतपुर आदि पथ से  हजारों लोग आते जाते हैं, प्रतिदिन छोटी- बड़ी दुर्घटनाएं भी होती है लेकिन इसका सुधि लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि अब हम चुप नहीं बैठेंगे या तो अधिकारी इन सड़कों को बनावे, नहीं तो हम मुख्यमंत्री से मिलकर बेईमान अधिकारियों का पोल खोलेंगे।
               उन्होंने अररा, पानापुर, रोशनपुर,  जोलगामा आदि गांवों के विद्युत समस्याओं का शीघ्र निदान कराने का आश्वासन भी आम लोगों को  दिया। उन्होंने शेरूकाही, मोहम्मदपुर,  अररा, रोशनपुर, रसूलपुर  आदि गांवों के कृषि योग्य भूमि पर  जल जमाव पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से शीघ्र जल निकासी के लिए मिलकर बात करने का भी लोगों से वादा किया।
       इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य जनक देव साहनी ने किया। मौके पर उपस्थित  साकेत रमन पांडे, शंभू शाह, डॉ शशि रंजन, हरदेव ठाकुर ,धीरज कुमार, रवि रंजन कुमार, नीरज मिश्रा ,रामदास साहनी, बसंत साहनी, शिवनाथ सहनी, जयप्रकाश कुमार, श्रीकांत,  विरन ठाकुर, विनीत कुमार, प्यारे सहनी, शिव चंद्र ठाकुर, जयप्रकाश कुमार सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।

 *अजीत कुमार*
     *पूर्व मंत्री*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें