मुजफ्फरपुर लंगट सिंह महाविद्यालय में गांधी जी के जयंती पर 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के लोक संर्पक द्धारा मुजफ्फरपुर के एलएस काँलेज मे बापू के 150 वी जयंती के अवसर पर 5 दिवसीय संस्कृति कार्यक्रम एवं चित्र प्रर्दशन एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । यहां अलग -अलग स्टोर लगाया गया । जिसमें कौशल विकास योजना ,आंगनबाड़ी से संबंधित , जीविका , एवं अन्य सरकार की योजना एवं जनकल्याण की भी जानकारी दिया गया । श्री शर्मा ने बताया कि 150 वी जयंती पर उन्होंने गांधी जी के वाणी को उन्होंने बताया मै लाया हु तूफान से कस्ती निकाल कर इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल कर । इस देश को संभाल कर रखते भी है । और बखूबी इस काम को करते भी है । कश्मीर से धरब 370 एवं35 ए हटा अभी भी हम सभी आजादी कि लड़ाई लड़ रहे हैं। महात्मा गांधी जब बिहार आए थे वो कर्मचन्द्र गांधी आए थे ,माहात्मा गांधी नही । श्री शर्मा ने बताया कि तिलक मैदान मे आज भी गांधी जी का बोर्ड लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि वहां पर एक हाँल भी बनाया जाएगा । स्वच्छ रहिए तभी स्वास्थ्य रहेगा । कचरे को खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है । इतना ही नहीं हमारे देश में बालू कि कमी है, इसका बालू बनाने का काम किया जा रहा है। कचले से वायु गैस भी बनाने का काम किया जा रहा है ।आदि चीजों हम तैयार कर सकते है ।उन्होंने सभी को कहा कि गांधी जी को जयंती के अवसर पर आर्दश बनाने का संकल्प लें ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के लोक संर्पक द्धारा मुजफ्फरपुर के एलएस काँलेज मे बापू के 150 वी जयंती के अवसर पर 5 दिवसीय संस्कृति कार्यक्रम एवं चित्र प्रर्दशन एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । यहां अलग -अलग स्टोर लगाया गया । जिसमें कौशल विकास योजना ,आंगनबाड़ी से संबंधित , जीविका , एवं अन्य सरकार की योजना एवं जनकल्याण की भी जानकारी दिया गया । श्री शर्मा ने बताया कि 150 वी जयंती पर उन्होंने गांधी जी के वाणी को उन्होंने बताया मै लाया हु तूफान से कस्ती निकाल कर इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल कर । इस देश को संभाल कर रखते भी है । और बखूबी इस काम को करते भी है । कश्मीर से धरब 370 एवं35 ए हटा अभी भी हम सभी आजादी कि लड़ाई लड़ रहे हैं। महात्मा गांधी जब बिहार आए थे वो कर्मचन्द्र गांधी आए थे ,माहात्मा गांधी नही । श्री शर्मा ने बताया कि तिलक मैदान मे आज भी गांधी जी का बोर्ड लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि वहां पर एक हाँल भी बनाया जाएगा । स्वच्छ रहिए तभी स्वास्थ्य रहेगा । कचरे को खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है । इतना ही नहीं हमारे देश में बालू कि कमी है, इसका बालू बनाने का काम किया जा रहा है। कचले से वायु गैस भी बनाने का काम किया जा रहा है ।आदि चीजों हम तैयार कर सकते है ।उन्होंने सभी को कहा कि गांधी जी को जयंती के अवसर पर आर्दश बनाने का संकल्प लें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें