शराब बेचने के विराेध करने पर कार से कुचला
मोतीपुर - बरुराज थाना क्षेत्र के मनोहर छपड़ा गाँव के निवासी चनद्रज्याेति देवी पति हाेरिल साह मजदुरी करके अपना परिवार का भरन पाेषण करता है। चन्द्रज्याेति देवी ने बताया की मैं अपने पति के इलाज के कारण बरुराज थाने मे देरी से आवेदन दिया। गाँव के ही दिलिप चाैधरी तकरीबन बाईस वर्षाे से अवैध रुप से शराब बेचने का काम करता है। चन्द्रज्याेति देवी के पति हाेरिल साह इसका विराेध करता था. तो दिलिप चाैधरी बार-बार जान से मारने की धमकी देता था. जब हाेरिल साह दिनांक 09-09-19 दिन तकरिबन एक बजे गाँव के ही मन्दिर के पास से आ रहे थे. तभी पिछे से दिलिप चाैधरी स्वीफ्ट कार से जान से मारने के नियत से ठाेकर मार दिया। जिसके कारण हाेरिल साह जमिन पर गिर गया जमिन पर गिरते ही गाड़ी का दाेनाे पहिया दाेनाे पैर पर चढ़ गया जिससे दाेनाे पैर टुट गया। जब हाेरिल साह चिल्लाया तो गाँव के कुछ लाेग इक्ट्टा हुए. इसके बावजुद भी दिलिप चाैधरी ने बाेला की शताब बेचने का विराेध करता है। कार से पीच कर मार डालंगे. वही इसी मामले को लेकर चन्द्रज्याेति देवी ने दिलिप चाैधरी के खिलाफ बरुराज थाने मे लिखित शिकायत की है। बरुराज थाना प्रभारी ने कहा है की मामले की जांच की जा रही है ।
मोतीपुर - बरुराज थाना क्षेत्र के मनोहर छपड़ा गाँव के निवासी चनद्रज्याेति देवी पति हाेरिल साह मजदुरी करके अपना परिवार का भरन पाेषण करता है। चन्द्रज्याेति देवी ने बताया की मैं अपने पति के इलाज के कारण बरुराज थाने मे देरी से आवेदन दिया। गाँव के ही दिलिप चाैधरी तकरीबन बाईस वर्षाे से अवैध रुप से शराब बेचने का काम करता है। चन्द्रज्याेति देवी के पति हाेरिल साह इसका विराेध करता था. तो दिलिप चाैधरी बार-बार जान से मारने की धमकी देता था. जब हाेरिल साह दिनांक 09-09-19 दिन तकरिबन एक बजे गाँव के ही मन्दिर के पास से आ रहे थे. तभी पिछे से दिलिप चाैधरी स्वीफ्ट कार से जान से मारने के नियत से ठाेकर मार दिया। जिसके कारण हाेरिल साह जमिन पर गिर गया जमिन पर गिरते ही गाड़ी का दाेनाे पहिया दाेनाे पैर पर चढ़ गया जिससे दाेनाे पैर टुट गया। जब हाेरिल साह चिल्लाया तो गाँव के कुछ लाेग इक्ट्टा हुए. इसके बावजुद भी दिलिप चाैधरी ने बाेला की शताब बेचने का विराेध करता है। कार से पीच कर मार डालंगे. वही इसी मामले को लेकर चन्द्रज्याेति देवी ने दिलिप चाैधरी के खिलाफ बरुराज थाने मे लिखित शिकायत की है। बरुराज थाना प्रभारी ने कहा है की मामले की जांच की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें