पटना -कबीरपंथी मठ के संरक्षक महंत ब्रजेश मुनि महाराज ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कबीरपंथी साधु संतों की ओर से बिहार के मठ मंदिरों के हित में आचार्य किशोर कुणाल को पुनः धार्मिक न्यास परिषद का प्रशासक बनने का आग्रह किया है ।इस संदर्भ में महंत ब्रजेश मुनि ने कहा कि बिहार के मठ मंदिरों के बीच आचार्य किशोर कुणाल आईपीएस प्रशासक मंदिर निर्माण ,धार्मिक सेवा, जनसेवा स्वास्थ्य सेवा समाज सेवा के क्षेत्र में आद्वीतीय बिहार के गौरव है । पूर्व में उनके दस वर्षों के कार्यकाल में धार्मिक न्यास परिषद का न सिर्फ कायाकल्प हुआ बल्कि कई विवादित मामलों को हालकर मंदिरों का जीर्णोद्धार नवनिर्माण एवं मठों का पुनर्धार कराया गया पर्षद के प्रावधानों में अपेक्षित संशोधन भी किशोर कुणाल द्वारा किया गया श्री किशोर कुणाल के कार्यकाल में मठ मंदिरों की सेवा पूजा राग भोग भी नियंत्रित करने के लिए कार्य हुआ ।कई अतिक्रमित भूमि भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त करा कर के मठ सार्वजनिक हितों को बढ़ावा दिया गया।
किंतु वर्तमान में मठ मंदिर का विवाद चरम सीमा पर है कई मठों में महंत की परंपरा समाप्त कर दी गई है ।कई मठ मंदिरों में गठित न्यास समिति विवादों के कारण निष्क्रिय है न्यास परिषद में विवादास्पद मामले आधिक हैं ऐसे में आचार्य किशोर कुणाल को प्रशासक बनाना मठ मंदिरों के हित में होगा। इसलिए कबीरपंथी साधु संतों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर श्री किशोर कुणाल को बिहार राज धार्मिक न्यास परिषद का अध्यक्ष बनाने की मांग करने का निर्णय लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें