बिहार सरकार ने 1989 बैच के IPS रहे आलोक राज को 1989 बिहार के डीजीपी के रूप में कमान सौंपा है, विदित हो कि बिहार सरकार ने IPS आलोक राज को बिहार के नये डीजीपी की कमान देने की अधिसूचना शुक्रवार देर शाम को जारी किया है, और आपको यह भी मालूम है की निवर्तमान डीजीपी आर एस भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं । अब ऐसे मे बिहार सरकार को नये डीजीपी की तलाश थी अब ऐसे मे डीजीपी रैंक के तो कई अधिकारी रेस मे थे परंतु योग्यता और वरीयता के आधार पर 1989 बैच के IPS आलोक राज को बिहार का डीजीपी बनाये जाने की अधिसूचना जारी की गयी है जिसके बाद देर शाम ही वो निवर्तमान डीजीपी आर एस भट्टी से प्रभार लेने पहुँच गए और इस बीच प्रभार ग्रहण करते ही बिहार पुलिस और अधिनस्थ अधिकारी को छः मूल मंत्र पर काम करने के आदेश दिये हैं। ताकि बिहार के अपराधियों मे खौफ पैदा हो सके वहीं उन्होंने जो मूल मंत्र दिये हैं । उसमे स जैसे शब्द पर जोर देते हुए कई आवश्यक मूल मंत्र सभी पुलिस पदाधिकारी और अधीनस्थ अधिकारी को दिये है। जिसमें सार्थक, संवेदनशिल्ता, स्पीडी ट्रायल, समय जैसे चीजों को परिभाषित किया है और इस पर अम्ल करने की हिदायत दी है । ताकि अपराधियों मे खौफ पैदा हो सके अब देखना दिलचस्प यह होगा की इनके आने के बाद बिहार की शासन व्यवस्था पर लगातार उठ रहे सवाल पर किस प्रकार से क्राइम कंट्रोल होता है, वहीं उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता और लोगों को होने वाली असुविधा पर पूरे राज्यवासियों से यह भी अपील की है की, किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर आप हमारे पुलिस प्रशाशन से या फिर डायरेक्ट मुझसे भी बिला झिझक मिलकर अपनी समस्या रख सकते हैं ताकि हम सभी मिलकर उस्पर त्वरित करवाई कर सके और उसका समाधान निकाल सके,1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज विजिलेंस ब्यूरो बिहार के डीजी हैं और अगले आदेश तक उन्हें डीजीपी का प्रभार दिया गया है।
राशिद रेज़ा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें