"मौर्य समाचार,, कांटी प्रखंड में सर्प दंश से युवक की मौत ।


           कांटी प्रखंड के हरिदासपुर गांव निवासी मनोज कुमार ठाकुर (43 वर्ष )की मृत्यु शनिवार को देर रात सांप काटने के पश्चात इलाज के दौरान  हो  गयी। ज्ञात हो कि स्वर्गीय ठाकुर का हरिदासपुर चौक पर खाद्य चोकर का दुकान  था । जहां कल संध्या चोकर निकालने के दौरान विषधर सांप ने उन्हें डस लिया था।
                परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। स्वर्गीय ठाकुर के असामायीक  मृत्यु पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री कुमार रविवार को उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।वही उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा राशी का भुगतान शीघ्र करने की मांग की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें