"मौर्य समाचार,, मुज़फ़्फ़रपुर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया ।


 युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नचिकेता पांडे जी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 23 में लगातार 17 में दिन  जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ! कार्यक्रम की रूपरेखा एवं खाद्य सामग्री एकत्रित करने का कार्य युवा मोर्चा  गरीब नाथ नगर मंडल अध्यक्ष आदित्य कुमार एवं उनके पिता श्री प्रिय नाथ कुमार जी एवं उनके पुत्र आशीष के द्वारा हुआ ।
            जिला अध्यक्ष नचिकेता  पांडे जी ने अपने इस  सेवा समर्पण को  जारी रखने का  संकल्प लेते हुए यह कहा सरकार द्वारा जब तक लॉक डाउन रहेगी.।तब तक यह मुहिम युवा मोर्चा के द्वारा चलती रहेगी!कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार ,गरीब नाथ मंडल अध्यक्ष प्रणव भूषण मोनी जी,साकेत शुभम,प्रकाश अनुमान कुमार,टुल्लू पासवान, भाजयुमो मीडिया प्रभारी अमरेश कुमार विपुल ,रोहन सिंह,उज्जवल राय,ओम शक्ति,आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें